80 साल की सास को बहू ने फेंका घर के बाहर, Video वायरल होने पर हुई गिरफ्तार

रिपोर्ट- रितिका आर्या
हरियाणा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां हिसार जिले में एक बहू ने न सिर्फ अपनी 80 साल की सास के साथ मारपीट की बल्कि सास को उनके सामान के साथ कड़ाके की ठंड में घर से बाहर फैंक दिया। बहु द्वारा घर से निकाले जाने के बाद बुजुर्ग महिला बुजुर्ग इस कड़ाके की सर्दी में पड़ी रही।
बता दें, पूरा मामला हिसार के आजाद नगर का है। जहां बुजुर्ग महिला छन्नो को उसकी बहु ने धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। न सिर्फ बहु द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई बल्कि बुजुर्ग महिला छन्नो का सामान भी घर के बाहर फेंक दिया गया।
ये मामला उस वक्त चर्चा में आया जब बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हुआ। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपी महिला शकुंतला के खिलाफ 323, 506, 509 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने इस घटना को लेकर मौके पर थाने में दौरा कर थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए आजाद नगर थाना प्रभारी रोहताश का कहना है कि महिला ने बुजुर्ग महिला को मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया है। इस घटना का वीडियो वायरल भी हुआ है। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ उसकी बहू ने मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया और उसका सामान भी सड़क पर फेंक दिया। इस कड़ाके की सर्दी में बुजुर्ग महिला घर के बाहर खुले में गिरी पड़ी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया और बुजुर्ग महिला को उसके दूसरे बेटे के घर पहुंचा दिया गया है।