30 साल के लड़के ने बनाया चलता-फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर सबकुछ है इसमें

 
30 साल के लड़के ने बनाया चलता-फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर सबकुछ है इसमें

रिपोर्ट: रितिका आर्या

नई दिल्ली: आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी कोई तस्वीरें तो कभी कोई वीडियों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तसवीर जमकर वायरल हो रही है। ये तसवीर ऐसे ऑटो की है जिसमें बेडरूम, किचन सबकुछ है। 1 लाख रुपए की लागत से बने इस ऑटो कम घर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। ये एक चलता फिरता घर है जिसे जहां चाहे वहां ले जाया जा सकता है।

बता दें, इस ऑटो रिक्शा को मॉडिफाई कर बनाया गया है और इसका निर्माण तमिलनाडु के 30 साल के अरुण प्रभु ने किया है। इस ऑटो कम घर में बैडरूम, स्विमिंग पूल, किचन, टॉयलेट सभी चीजें हैं जो एक घर में होनी चाहिए। बता दें, इस घर में 2 लोग बड़ी सहूलियत के साथ रह सकते हैं। अगर किसी का खुली हवा में बैठने का मन है तो एक आरामदायक कुर्सी ऑटो की छत पर भी रखी गई है जिस पर बैठकर खुली हवा का लुफ्त उठाया जा सकता है।

आपको बता दें, ये खूबसूरत घर 36 वर्ग फीट में बना है जिसमें पानी के लिए 250 लीटर का वॉटर टैंक, 600 वॉट का सोलर भी लगाया गया है। इस घर में दरवाजे और ऊपर छत पर जाने के लिए सीढ़ियां भी बनी हुई हैं।

इस घर को पुराने चीजों को रीसाइकल कर बनाया गया है। 5 महीने में बने इस घर की बनावट सबको प्रभावित कर रही है। तमिलनाडु के रहने वाले अरुण ने बेंगलुरु की डिजाइन और आर्किटेक्ट कंपनी बिलबोर्ड के साथ मिल कर इसे बनाया है।

From around the web