स्मार्टफोन मार्केट में आजकर लग्जरी स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ग्राहक ज्यादातर रॉयल और प्रीमियम स्मार्टफोन को ही पसंद कर रहे हैं। ऐसे में सभी कंपनियां ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही एक से बढ़कर एक प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने में लगी हुई हैं।
ऐसे में इस रेस में अब Nokia ने भी शामिल होने का फैसला कर लिया है। ग्राहकों की डिमांड पूरी करने और Oppo-Vivo जैसी कंपनियों की लंका लगाने के लिए Nokia बहुत जल्द अपना 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन मार्केट में लाने वाला है, जिसका नाम होगा – Nokia N2 Pro Max। इतना ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन में और भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ 7000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी। तो आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में –
Nokia N2 Pro Max में होगा प्रीमियम डिस्प्ले
बता दें कि Nokia N2 Pro Max में 6.72 इंच का AMOLED डिस्पले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass के प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Nokia N2 Pro Max का प्रोसेसर
मार्केट में मौजूद कई दमदार स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए Nokia N2 Pro Max में Snapdragon 888 का तगड़ा प्रोसेसर लगाया जा सकता है, जो इस स्मार्टफोन को काफी बेहतर स्पीड प्रदान करेगा। वहीं इस स्मार्टफोन को Android V14 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Nokia N2 Pro Max का लग्जरी कैमरा
बता दें कि Nokia N2 Pro Max में आपको रियर साइड में 5 कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 64MP + 50MP + 50MP + 12MP + 5MP के कैमरा लेंस दिए जा सकते हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होने की जानकारी मिली है।
Nokia N2 Pro Max की बेजोड़ बैटरी
Nokia N2 Pro Max में ग्राहकों की सुविधा के लिए 7000mAh की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Nokia N2 Pro Max की संभावित कीमत
फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट या फिर कीमत को लेकर कोई साफ जानकारी दी नहीं गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी द्वारा Nokia N2 Pro Max को 25000 – 35000 के प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।