गाड़ियों में लगाने वाले एयरबैग को लेकर दे दिया नितिन गडकरी ने बयान,एयरबैग गाड़ी का वो महत्वपूर्ण
हिस्सा है सवारी की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है,और पिछले कुछ समय से ये चर्चा चल रही थी कि गाड़ियों में
आख़िर कितने एयरबैग होने चाहिए.क्या एयरबैग की संख्या बढ़नी चाहिए या नहीं.और अब इसी बात को लेकर
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने एक बयान दिया है.
यह भी जाने–क्या आप जानते हैं कि किस देश का पासपोर्ट है सबसे ज्यादा स्ट्रांग,भारत की है ये पोजीशन
एयरबैग को लेकर नितिन गडकरी का बयान

गाड़ियों में एयरबैग लगाने को लेकर काफी समय से बात चल रही थी.ये कहा जा रहा था कि अक्टूबर के महीने
से सभी गाड़ियों के अंदर 6 एयरबैग लगाने को अनिवार्य कर दिया जाएगा.लेकिन आज नितिन गडकरी ने
ACMA की बैठक के बयान में कहा है कि साल के शुरू में क्रैश टेस्ट नियम लागू होने के बाद अब सरकार 6
एयरबैग अनिवार्य नहीं करेगी,क्योंकि पिछले साल की बैठक में नितिन गडकरी जी ने ये सवाल उठाया था
कि मध्यमवर्गीय परिवार में महंगी कारें नहीं खरीदी जातीं,और सस्ती कारों में एयरबैग पर ज्यादा फोकस
नहीं किया जाता.सिर्फ बड़ी बड़ी कंपनियां ही कार में एयरबैग की सुविधा पर ध्यान देती हैं.
भारत का ऑटो सेक्टर कर रहा ग्रोथ

इसी मीटिंग में नितिन गडकरी जी ने ये भी बताया कि भारत का जो ऑटो सेक्टर है वो तेजी से नई टेक्नोलॉजी के
हिसाब से आगे बढ़ रहा है.भारत ने हाल ही में जापान की भी ऑटो मार्केट में पीछे छोड़ दिया है और तीसरे
नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया है.ऐसे में गाड़ियों के लिए नई टेक्नोलॉजी को लेकर भी प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है.
और इसी वजह से अब कंपनियां पहले से ही गाड़ियों में 6 एयरबैग लगा रही हैं.ऐसी जो कंपनियों की प्रतिस्पर्धा
का हिस्सा बनना चाहती हैं उनको भी 6 एयरबैग गाड़ी में देने ही होंगे.इसलिए अब इस नियम को अनिवार्य नहीं
किया जा रहा
यह भी जाने