भारतीय मार्केट में Nissan कंपनी की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ियां मार्केट में पेश की है, जिसे ग्राहक भी बेहद पसंद करते हैं। ग्राहकों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्द हीं मार्केट में अपनी एक और तगड़ी suv को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है Nissan X-Trail। ये तगड़ी SUV ना सिर्फ लुक में शानदार होगी बल्कि फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में भी काफी सुपर होने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सभी डिटेल्स –
फीचर्स होंगे एकदम खास
रिपोर्ट्स के अनुसार Nissan X-Trail को लेकर बताया जा रहा है कि ये पावरफुल suv बेहद हीं शानदार और ब्रांडेड फीचर्स से लैस होकर आएगी। इसमें संभावित तौर पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफ़ायर, वेंटिलेटेड सीट्स, 6 एयरबैग, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, लेवल 2 ADAD सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ऑल व्हील ड्राइव और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे बेहद खास फीचर्स मिलने सम्भावना है।
शक्तिशाली इंजन
बात अगर Nissan X-Trail की परफॉर्मेंस के बारे में तो इस मामले में भी इसे बेहद खास बनाया जा रहा है। इसमें कंपनी द्वारा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (163 PS/300Nm) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (204 PS/213 Nm) के 2 इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं, जो बेहद दमदार पावर जनरेट करेंगे। वहीं इसमें 4 व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा, जो इसे और भी खास बनाती है।
दमदार माइलेज
सुत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि Renault-Nissan-Mitsubishi Alliance के तहत CMF-C क्रॉसओवर प्लैटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया है। और साथ हीं ये कार लगभग 17kmpl तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी।
कितनी होगी कीमत ?
फ़िलहाल Nissan X-Trail की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस SUV को लगभग 40 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।