भारत में 1 लाख़ लोगों के दिलों पर राज करती है Nissan की ये कार, गाड़ी के इन फीचर्स ने गाड़ी झंडे.. जानें कीमत !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Nissan Magnite: Nissan की तरफ से आने वाली Magnite SUV ने भारत में वर्ष 2020 में एंट्री मारी थी। तब से अभी तक इस गाड़ी ने 1 लाख़ यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर लिया है। यानी अब भारत में 1 लाख़ लोगों के दिलों पर Nissan Magnite गाड़ी का राज है। इस गाड़ी में आने वाले दमदार फीचर्स, इसका आकर्षक लुक और दमदार परफॉर्मेंस ही कहीं न कहीं इस लक्ष्य प्राप्ति का कारण है। आइए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा अभी इस गाड़ी की मौजूदा कीमत क्या है।

Nissan Magnite गाड़ी के यही फीचर्स भाते हैं सभी को

Nissan Magnite एक मॉडर्न फीचर्स से लैस SUV गाड़ी है जिसमे आपको 999 cc का 3 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो 98.63 bhp की पावर तथा 152 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 5 सीटर SUV गाड़ी है जिसमें आपको 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है। इस गाड़ी से आपको आसानी से 20 Kmpl का शानदार माइलेज भी मिल जाता है।

अगर बात करें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस SUV गाड़ी के कंफर्ट फीचर्स की तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, हीटर, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, सीट हेडरेस्ट, ट्रंक लाइट, की लेस एंट्री, वॉइस कमांड, सेंट्रल कंसोल, आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

वही एक बजट वाली SUV होने के बाद भी इसमें बहुत सारे सुरक्षा के भी फीचर्स मिलते हैं जिसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर तथा ड्राइवर के लिए कुल 2 एयरबैग, एंटी थेफ्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, हिल एसिस्ट तथा एक 360° कैमरा भी मिल जाता है।

Nissan Magnite गाड़ी की मौजूदा कीमत

अगर आप Nissan Magnite गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 है तथा 41,305 RTO के चार्ज लगते हैं। साथ ही 38,498 रुपए का इंश्योरेंस करना होता है। यानि कुल मिलाकर ऑन रोड कीमत जाते-जाते यह गाड़ी आपको 6,80,203 रुपए की पड़ती है। हालांकि विभिन्न राज्यों में इसकी ऑन रोड कीमत में विभिन्न RTO चार्जेस तथा इंश्योरेंस की कीमत लगने के कारण अंतर देखने को मिल सकता है, गौरतलब है यह अंतर बहुत बड़ा नहीं होगा।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.