बाजार में ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच इन दिनों बेहतरीन फीचर्स से लैस दमदार SUV गाड़ियों को पेश करने की होड़ लगी है, जिसमें प्रीमियम लुक के साथ पावरफुल इंजन भी दिए जा रहे हैं। हालांकि भारत में नई होने के बावजूद Nissan की गाड़ियों ने मार्केट में तहलका मचा रखा है। ऐसी ही एक कार है Nissan Magnite, जो किफायती कीमत में ग्राहकों के लिए फिलहाल सबसे बेहतर विकल्प बनी हुई है।
इस कार में आपको ना सिर्फ प्रीमियम लुक मिलता है, बल्कि इसके साथ ही आपको इस कार में कई दमदार, आधुनिक और एडवांस फीचर्स भी दिए जाते हैं, जिसके कारण ये Nissan Magnite ग्राहकों के दिल पर राज कर रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर Nissan Magnite में ऐसा क्या है खास –
Nissan Magnite में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
आपको बता दें कि Nissan Magnite ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स से लैस है। इस कार में आपको 7 इंच की TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो प्ले और एप्पल कारप्ले, पावर स्टियरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्यूल एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।
Nissan Magnite का बेजोड़ इंजन
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Nissan Magnite में 999 सीसी का b4D ड्यूल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के वेरिएंट में 72 PS का पावर और 96 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बता दें कि इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 – स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प भी मिल जाता है।
Nissan Magnite का लाजवाब माइलेज
माइलेज के मामले में भी Nissan Magnite कई गाड़ियों से आगे है। इस कार में आपको 17 से लेकर 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Nissan Magnite की कीमत
Nissan Magnite की कीमत की बात करें तो आपको ये धांसू कार 6 लाख रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.02 लाख रूपये (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।