Royal Enfield का आने वाला है नया वर्जन,कंपनी ने बुक कराया नये नाम का ट्रेडमार्क

By Zainub Malik

Published on:

भारत में रॉयल एनफील्ड की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है,इसके ग्राहक बहुत असली होते हैं,ये बाइक की पहचान ही कुछ ऐसी है कि दुर से आती हुई ये बाइक पहचान में आ जाती है, Royal Enfield का आने वाला है नया वर्जन

और इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए ही कंपनी ने एक नए मॉडल को ट्रेडमार्क कराया है.तो चलिए आपको इसके बारे में कुछ जानकारी देते हैं

गुरिल्ला 450

देश में रॉयल एनफील्ड ने 450 सीसी के मॉडल को ट्रेडमार्क कराया है.और इसका नाम गोरिल्ला 450 रखा गया है.कहां जा रहा है कि इस नए नाम का इस्तमाल आने वाली बाइक के लिए किया जाएगा.

अभी फ़िलहाल तो क्लियर नहीं हो पाया है कि किस मोटरसाइकिल का नाम रखा जाएगा.लेकिन इसके नाम से पता चलता है

कि इसका इस्तमाल दो बाइक के लिए हो सकता है चलिए जानते हैं कि कौनसी दो बाइक हो सकती हैं ये

यह भी जानेभारत में लॉन्च हुई टोयोटा की नई गाड़ी, डुअल टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर के साथ देगी अर्टिगा को टक्कर

Roadster 450 या scrambler 450

गुरिल्ला 450 ब्रांड नाम का इस्तेमल या तो Roadster 450 या फ़िर Scrambler 450 के लिए हो सकता है.रॉकस्टार 450 की टेस्टिंग फ़िलहाल भारत और यूरोप के एरिया में की जा रही है.

जबकी स्क्रैम्बलर 450 के बारे में हमारे पास ज्यादा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.इसीलिये यह अंदाज़ लगाया जा रहा है कि इस ब्रांड का नाम गोरिल्ला 450 नेम प्लेट है

और यह रोडस्टर 450 के लिए ही किया जा सकता है.रॉकस्टार 450 हिमालयन 450 के बाद देश में लॉन्च होगी और

इनमें से पहले रॉयल एनफील्ड नेक्स्ट जेनरेशन की बुलेट 350 लॉन्च होगी.इसे सितंबर के महीने में चेन्नई में लॉन्च किया जाएगा

यह भी जाने