ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर दिन एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं, जो फीचर्स से लेकर मजबूती तक के मामले में काफी दमदार हैं। इसमें भी आज के समय में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसे देखते हुए सभी कंपनियां इस सेगमेंट में बेहतर से बेहतर गाड़ियां पेश कर रही हैं। हालांकि Innova और Ertiga अभी भी 7 सीटर सेगमेंट पर राज कर रही हैं।
हालांकि अब Tata कंपनी ने तख्तोपलट करने के लिए अपनी लोकप्रिय गाड़ी Tata Sumo को अपडेट कर धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करने की प्लानिंग कर ली है। New Tata Sumo SUV ना सिर्फ लुक बल्कि फीचर्स और मजबूती के मामले में भी कई गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। तो आइए जानते हैं New Tata Sumo SUV के फीचर्स और कीमत के बारे में –
New Tata Sumo SUV में मिलेंगे दमदार फीचर्स
बता दें कि New Tata Sumo SUV में आपको कई सारे आधुनिक और एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे, जो बिल्कुल आधुनिक ग्राहकों की डिमांड के अनुसार रखे जाएंगे। इस कार में आपको संभावित रुप से एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ एक बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ कई अन्य आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
New Tata Sumo SUV में मिलेगा पावरफुल इंजन
New Tata Sumo SUV में इंजन के तौर पर आपको 2.0 लीटर का इंजन मिल सकता है, जो 176 BHP की अधिकतम पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही आपको 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
New Tata Sumo SUV की कीमत
बता दें कि New Tata Sumo SUV की कीमत को लेकर अबतक कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इस धांसू कार को लगभग 11 लाख रुपये तक की कीमत पर मार्केट में पेश कर सकती है।