आ गई नई Renault Duster धांसू लुक और फीचर्स भी हैं जबरदस्त आते ही कर दी Mahindra की छुट्टी, देखें कीमत

Avatar

By Abhishek

Published on:

Renault Duster भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है। लॉन्च के बाद यह कार भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की गई थी। यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी Renault Duster का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।

New Renault Duster में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके लुक में बदलाव के साथ-साथ इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। उम्मीद है कि नई Duster में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, नया डिजाइन वाला अलॉय व्हील, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Renault Duster का इंजन और पावर

New Renault Duster में मौजूदा मॉडल वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

डीजल इंजन भी 1.5-लीटर का ही होगा जो दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आएगा। इसका कम पावर वाला वर्जन 85hp का पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस वर्जन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।

ज्यादा पावर वाला वर्जन 110hp का पावर और 245Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस वर्जन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

Renault Duster की कीमत और लॉन्च डेट

New Renault Duster की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी। कंपनी इस कार को 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

Renault Duster का कॉम्‍पटीशन

बताया जा रहा है की New Renault Duster का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और निसान किक्स जैसी कारों से होगा।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।