Maruti Suzuki कंपनी ने पिछले कुछ दशकों में भारतीय मार्केट में अपना दबदबा कायम रखा है। इस कंपनी ने नई गाड़ियों के प्रोडक्शन के साथ-साथ अपनी लोकप्रिय गाड़ियों को अपडेट कर नए वेरिएंट को लॉन्च करने पर भी खासा ध्यान दिया है। कंपनी की ऐसी ही एक कार है Maruti Suzuki Swift, जिसके हर एक वेरिएंट को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है।
ऐसे में अपनी इस कार को ग्राहकों के बीच और लोकप्रिय बनाने के लिए Maruti ने अपनी इस कार के नए वेरिएंट को मार्केट में पेश करने का फैसला ले लिया है,
जिसे जल्द ही शोकेश किया जा सकता है। इस नए वेरिएंट में आपको पहले से कहीं बेहतरीन फीचर्स के साथ पहले की तुलना में ज्यादा शानदार माइलेज भी मिल जाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
New Maruti Suzuki Swift होगी बेहतरीन फीचर्स से लैस
चूंकि कंपनी अपनी इस कार को अपग्रेड कर नए वेरिएंट में पेश करने वाली है। ऐसे में इस कार में कंपनी कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ कई नए और प्रीमियम फीचर्स भी दे सकती है।
ऐसे में New Maruti Suzuki Swift के फीचर्स की बात की जाए तो उसमें ऑटो एसी, पावर विंडो, बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक शामिल है।
गियरबॉक्स, एयर प्यूरीफायर और 10.25 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, 19 इंच मेटल अलॉय व्हील, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल इंडिकेटर, और ऑटो पुश बटन स्टार्ट जैसे अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले हैं।
मिलेगा पहले से बेहतर इंजन और माइलेज
बता दें कि New Maruti Suzuki Swift में पावरफुल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 81bhp की पावर और 107Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं आपको बता दें कि इस कार में आपको संभावित तौर पर 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत?
New Maruti Suzuki Swift की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर अब तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को बहुत जल्द महज 6 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Ans- इस कार के बेस मॉडल की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है और 9 लाख तक जाती है।
Ans- ये कार आराम से 30-40 किलोमीटर का माइलेज दे देगी।