Maruti Motors की लोकप्रिय कार Maruti Baleno को अबतक लोगों ने काफी प्यार दिखाया है। इस कार के लुक की बात करें या दमदार फीचर्स की सभी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसे में अब Maruti Motors ने अपनी इस पॉपुलर कार को अपडेट कर एक नए अवतार और बेहतर फीचर्स के साथ मार्केट में पेश कर दिया है।
New Maruti Suzuki Baleno में आपको बेहतर डिजाइन के साथ काफी प्रीमियम फीचर्स और सुपर पावरफुल इंजन भी मिल जाता है, जो एक बार फिर ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। ऐसे में आइए जानते हैं New Maruti Suzuki Baleno के फीचर्स के बारे में –
New Maruti Suzuki Baleno का स्टाइलिश लुक
लुक के मामले में New Maruti Suzuki Baleno पुराने मॉडल की अपेक्षा काफी आकर्षक दिखती है। इसमें डिजाइन के तौर पर फ्रंट ग्रिल, नए लाइटिंग सिग्नेचर हेडलेैंप और डायमंड कट अलॉय व्हील इस कार की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
New Maruti Suzuki Baleno के ब्रांडेड फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो New Maruti Suzuki Baleno में आपको कई बेहतर और पहले से भी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस कार में आपको 9 इंच के स्टाइलिश इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम के साथ एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, धरातल टाइम्स और शानदार ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
New Maruti Suzuki Baleno का पावरफुल इंजन
इंजन की बात करें तो New Maruti Suzuki Baleno में आपको बेहतर और स्मूथ राइड के लिए इंजन के तौर पर 1197 CC की 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
New Maruti Suzuki Baleno का बेहतरीन माइलेज
New Maruti Suzuki Baleno में पावरफुल इंजन सपोर्ट के साथ बेहतर माइलेज भी देखने को मिल सकता है। इस कार के दमदार इंजन की बदौलत आपको पेट्रोल इंजन वैरियंट में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वैरियंट में 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिलता है।
New Maruti Suzuki Baleno की कीमत
कीमत की बात करें तो New Maruti Suzuki Baleno आपको महज 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशो रुम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है।