भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग SUVs की काफी ज्यादा डिमांड है। हालांकि इस बीच Mahindra की धांसू कार Mahindra Scorpio की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। इस कार के लुक से लेकर मजबूती तक को ग्राहक काफी पसंद करते हैं।
एडवांस फीचर्स हो या इंजन की ताकत, ग्राहकों को ये कार हर एक एंगल से परफेक्ट विकप्ल लगती है। इसके साथ ही 7 सीटर होने की वजह से इस कार की लोकप्रियता को चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं New Mahindra Scorpio के बेहतरीन फीचर्स के बारे में –
New Mahindra Scorpio के धांसू फीचर्स
फीचर्स के मामले में New Mahindra Scorpio के आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। इस प्रीमियम कार में आपको एलईडी टेल लैंप, दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी पावर विंडो (सेंटर कंसोल पर स्विच), एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के स्टील के पहिये, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
New Mahindra Scorpio का सुपर पावरफुल इंजन
New Mahindra Scorpio में आपको इंजन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 132PS की पावर और 300Nm टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
New Mahindra Scorpio की कीमत
बता दें कि New Mahindra Scorpio को आप S और S11 2 वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके S वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं कार के टॉप मॉडल की बात करें तो ये आपको 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की कीमत पर मिल जाती है। वहीं इस कार में आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं।