Kia Motors ने अपनी लोकप्रिय कार Kia Seltos को साल 2019 में भारतीय मार्केट में पेश किया था। इस कार के लुक से लेकर फीचर्स तक पर ग्राहकों का दिल आ गया था और ग्राहकों ने इस कार को खूब पसंद किया। लॉन्च के बाद से ही ये कार कंपनी के लिए सबसे पॉपुलर मॉडल बनी हुई है।
ऐसे में अब नए साल में Kia Motors ने अपनी इस लोकप्रिय कार के नए डीजल मैनुअल वेरिएंट को मार्केट में पेश कर दिया है। इसके साथ ही New Kia Seltos 2024 में कुछ और एडवांस और आधुनिक फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो एक बार फिर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं New Kia Seltos 2024 के धांसू फीचर्स के बारे में –
मैनुअल डीजल वेरिएंट में लॉन्च हुई New Kia Seltos 2024
बता दें कि Kia Motors ने New Kia Seltos 2024 के मैनुअल डीजल वेरिएंट को 5 नए ट्रिम्स में पेश किया है, जिसमें HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ शामिल हैं। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 18.27 लाख रुपये तक रखी गई है।
New Kia Seltos 2024 के धांसू फीचर्स
बता दें कि New Kia Seltos 2024 में आपको एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस कार में आपको लेवल-2 ADAS तकनीक के साथ, 3 रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) और 1 फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है। वहीं इस कार में 360- डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इसके अलावा इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको 26.04CM का फुली डिजिटल इंसट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले और नेविगेशन के साथ 26.03 CM का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
New Kia Seltos 2024 का मैनुअल डीजल इंजन
बता दें कि New Kia Seltos 2024 को 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर मैनुअल डीजल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 115 पीएस की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा भी गया है।
New Kia Seltos 2024 की कीमत
कीमत की बात करें तो New Kia Seltos 2024 की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 18.27 लाख रुपये (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है। वहीं इसके पांचों वेरिएंट की कीमत देखी जाए तो, HTE वेरिएंट की कीमत 11,99,900 रुपए (एक्स शोरुम), HTK वेरिएंट की कीमत 13,59,900 रुपए (एक्स शोरुम), HTK+ वेरिएंट की कीमत 14,99,900 रुपए (एक्स शोरुम), HTX वेरिएंट की कीमत 16,67,900 रुपए (एक्स शोरुम) और HTX+ वेरिएंट की कीमत 18,27,900 रुपए (एक्स शोरुम) तक पेश की गई है।