भारतीय मार्केट में वैसे तो लग्जरी गाड़ियों की जरा भी कमी नहीं है। आए दिन ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक प्रीमियम लुक वाली SUV को मार्केट में पेश करती रहती हैं। ऐसे में Hyundai ने भी अपनी अगली रॉयल लुक वाली लोकप्रिय कार Hyundai Exter को एक नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में उतार दिया है।
दरअसल, New Hyundai Exter में कंपनी ने ना सिर्फ लुक में बदलाव किया है, बल्कि इसके साथ ही आपको इसके फीचर्स और राइड में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं New Hyundai Exter के धांसू फीचर्स के बारे में –
New Hyundai Exter में मिलते हैं धांसू फीचर्स
New Hyundai Exter में फीचर्स के तौर पर कई आधुनिक, स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में आपको एक 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। वहीं इस एसयूवी में एक 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
New Hyundai Exter का पावरफुल इंजन
New Hyundai Exter के इंजन की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 हॉर्सपावर की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
New Hyundai Exter की कीमत
बता दें कि New Hyundai Exter के स्टैंडर्ड वेरिएंट को भारतीय मार्केट में ₹6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है। वहीं इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भारतीय मार्केट में लगभग ₹10.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।