Bajaj का खेल खत्म ! आ गई Hero की यह बाइक नए अवतार में ! दमदार इंजन के साथ मिल रहे धांसू फीचर्स, देखें कीमत…

Avatar

By Abhishek

Published on:

New Hero Passion XTEC: Hero MotoCorp ने अपनी लोकप्रिय बाइक Hero Passion को नए स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ अपडेट करके मार्केट में पेश किया है। Hero Passion XTEC नाम की यह बाइक उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो कम कीमत में दमदार इंजन और शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। आइये देखते है इसके फीचर्स…

New Hero Passion XTEC के धांसू फीचर्स

अगर बात करे New Hero Passion XTEC के फीचर्स की तो इस बाइक में हमे डिस्प्ले पर एसएमएस और कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे धांसू फीचर्स मिल जाते है। इसके साथ ही में इसमें सेफ्टी के लिए भी हीरो मोटर्स ने नए फीचर्स जोड़े है।

New Hero Passion XTEC का पावरफुल इंजन

बताया जा रहा है हीरो मोटर्स ने New Hero Passion XTEC के इंजन को अपडेट करके और भी पावरफुल बनाया है। New Hero Passion XTEC का इंजन 113.2 सीसी का इंजन है जो 9 बीएचपी की पावर और 9.79 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है।

New Hero Passion XTEC में मिलता है तगड़ा माइलेज

अगर बात करे New Hero Passion XTEC के माइलेज की तो बताया जा रहा है हीरो मोटर्स ने इसके इंजन में बदलाव करने के बाद इसके माइलेज को 56.5 kmpl तक पहुँचाया है। जो इस बजट में इसे एक शानदार बाइक बनता है।

New Hero Passion XTEC की कीमत

बताया जा रहा है की New Hero Passion XTEC में हुए अपडेट के बाद इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत ₹ 81,038 है वहीँ इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹85,438 रूपये तक जाती है। यह बाइक भारतीय बाजार मेंअपनी दमदार इंजन, शानदार माइलेज और किफायती कीमत के साथ Bajaj Pulsar को कड़ी टक्कर देगी।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।