New-Gen Honda Amaze: होंडा की कार दुनिया में अपने लग्जरी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं इसमें कई शानदार फीचर्स और लुभाने डिजाइन देखने को मिलते हैं। हौंडा जल्दी भारतीय मार्केट में अपने Amaze का New-Gen मॉडल पेश करने वाला है। बताया जा रहा है कि इसकी स्टाइलिंग और फीचर्स में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। यह कर पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देगी और इसमें कई फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। आईए जानते हैं इस कर के बारे में
New-Gen Honda Amaze का लग्जरी डिजाइन
बताया जा रहा है कि New-Gen Honda Amaze के पूरे डिजाइन को एनहांस किया गया है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं। यह कारभारतीय बाजार में Hyundai Aura, Tata Tigor और Maruti Dzire जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार में हमें रिफ्रेश फ्रंट फेसिया देखने को मिलेगा जिसमें हेक्सागोनल ग्रिल होगी। बताया जा रहा है कि इसके बंपर को भी दोबारा से डिजाइन किया जाएगा जो और भी लग्जरी दिखने वाला है।
New-Gen Honda Amaze का धांसू इंजन और परफॉर्मेंस
बताया जा रहा है कि होंडा अमेज में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर SOHC i-VTEC इंजन देखने को मिलेगा जो 90 PS की पावर और 110 Nm की पीक और जेनरेट करेगा। बताया जा रहा है कि ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियर बॉक्स देखने को मिलने वाला है। यह कार 18.6 किलोमीटर के माइलेज के साथ देखने को मिलेगी इसे केवल पेट्रोल मॉडल में पेश किया जाएगा।
New-Gen Honda Amaze के शानदार फीचर्स
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें एक बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो पहले के 7 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम से बड़ा होगा। इसमें और भी कई लग्जरी फीचर्स जोड़े जाएंगे जो इसे शानदार स्टाइल देने के साथ साथ फीचर्स के मामले में भी शानदार बनाएगा। इसमें हमें एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
New-Gen Honda Amaze की कीमत और लॉन्च डेट
बताया जा रहा है की New-Gen Honda Amaze की कीमत पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है इसके पहले मॉडल की कीमत 7.10 लख रुपए थी। इसकी लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इसे 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा।