Honda Activa का नया एडिशन हुआ लॉन्च,Honda India and motorcycle देश की एक जानी मानी कंपनी है.जिसमें तू व्हीलर्स की मार्केट में काफी लंबे समय से पैर जमाए हुए हैं.
और भारत की एक परसेंट हिसा होंडा मोटरसाइकिल की दोपहिया वाहनों को चलाना पसंद करता है.देश को एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल और स्कूटर दिए हैं
और इसमें से अगर सबसे ज्यादा मशहूर कोई स्कूटर है तो वह है होंडा एक्टिवा Honda Activa.और आज हम आपको इस आर्टिकल में होना चाहिए,
लॉन्च किया गया एक्टिवा के नए एडिशन के बारे में हाय अपडेट्स देने वाले हैं.

Honda Activa Limited Edition
भारतीय बाजार में होंडा कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है.इस स्कूटर को दो वेरिएंट(Standard , Smart)में लॉन्च किया गया है.
इस स्कूटर के अंदर केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किये गए हैं.साथ ही Honda Activa Limited Edition में आपको दो नए कलर्स भी देखने को मिलेंगे.
पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक.अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तोह स्कूटर को 3D ब्लैक प्रीमियम क्रोम गार्निश दिया गया है.
DLX वेरिएंट में अलॉय व्हील का भी एक सेट दिया गया है.
यह भी जाने–COVID 19 के बाद तबाही का नया रूप लेकर आ रही ये बिमारी,बनेंगे 5 करोड़ से भी ज़्यादा लोग शिकार
क्या है इसकी कीमत
मैकेनिकल रूप में होंडा की एक्टिवा में कोई खास बदलाव नहीं किया है कुछ पुराने फीचर्स भी इसी तरह उपलब्ध हैं
जैसे इसके इंजन को भी नहीं बदला गया है जो इंजन पुराने होंडा एक्टिवा में आपको देखने को मिलता था वही 109.51 सीसी,
सिंगल-सिलेंडर का इंजन आपको इसमें भी देखने को मिलता है.अगर होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन के दोनों
की कीमत के बारे में बात करें होंडा एक्टिवा के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 76,234 रुपये औरDLX वर्जन की कीमत 78,734 रुपये है
यह भी जाने