इस 7 सीटर वेरिएंट का कीमत 9.99 लाख रुपये, Hyundai को देती है मात, धांसू फीचर्स के साथ कीमत है बस इतनी

Avatar

By Abhishek

Published on:

New Citroen C3 Aircross: हाल ही में सिट्रोएन ने अपनी नई एसयूवी C3 एयरक्रॉस को भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। 5 सीटर वेरिएंट की कीमत सामने आने के बाद, अब सबके मन में यह सवाल है कि 7 सीटर वेरिएंट की कीमत क्या होगी?

New Citroen C3 Aircross 7 सीटर की कीमत

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि New Citroen C3 Aircross 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 5 सीटर वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये से 2 लाख रुपये अधिक होगी। इसका मतलब है कि 7 सीटर वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

New Citroen C3 Aircross के फीचर्स

New Citroen C3 Aircross 7 सीटर वेरिएंट में 5 सीटर वेरिएंट के समान ही फीचर्स मिलेंगे। इनमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स, 17 इंच के अलॉय व्हील और स्पेसियस टेलगेट शामिल हैं।

New Citroen C3 Aircross का इंजन और ट्रांसमिशन

New Citroen C3 Aircross 7 सीटर वेरिएंट में भी 5 सीटर वेरिएंट वाला ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 109 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

New Citroen C3 Aircross का बूट स्पेस

New Citroen C3 Aircross 7 सीटर वेरिएंट में 5 सीटर वेरिएंट से थोड़ा कम बूट स्पेस मिलेगा। 5 सीटर वेरिएंट में 444 लीटर से 511 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है, जबकि 7 सीटर वेरिएंट में 400 लीटर से 470 लीटर तक का बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है।

New Citroen C3 Aircross का कॉम्‍पटीशन

भारतीय बाजार में New Citroen C3 Aircross 7 सीटर वेरिएंट का मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG ZS EV और महिंद्रा XUV300 से होगा।

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।