Bajaj ऑटो ने लॉन्‍च की अपनी फेमस Pulsar का नया एडिशन, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ मिल रहा तगड़ा माइलेज, देखे कीमत

Avatar

By Abhishek

Published on:

New Bajaj Pulsar N160: बजाज ऑटो ने अपनी मेमस पल्सर की रेंज में एक नया मॉडल Bajaj Pulsar N160 को लॉन्च किया है। यह बाइक N250 और F250 के बाद पल्सर लाइनअप में तीसरा वैरिएंट है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,25,824 रुपये रखी है। यह कीमत कोलकाता में एक्स-शोरूम की है।

New Bajaj Pulsar N160 की डिजाइन और फीचर्स

New Bajaj Pulsar N160 का डिजाइन N250 के जैसा ही है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और Y-आकार के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 14-लीटर फ्यूल टैंक और डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो गियर का पोजिशन, घड़ी, माइलेज और रेंज को दिखाता है।

New Bajaj Pulsar N160 का इंजन और पावर

New Bajaj Pulsar N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16 PS का पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट्स दिया गया है। पहले बेची जाने वाली पल्सर NS160 के 160cc, 4 वाल्व इंजन के मुकाबले पल्सर N160 के पावर आउटपुर में 1.2hp की गिरावट आई है। हालांकि, टॉर्क आउटपुट बराबर है।

New Bajaj Pulsar N160 में ब्रेकिंग और सस्पेंशन

सस्पेंशन के लिए, पल्सर सीरीजी की लेटेस्ट बाइक में एक 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और एक मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है। New Bajaj Pulsar N160 में 17-इंच के पहिये हैं जिसमें 100/80-17 फ्रंट टायर और 130/70-17 रियर टायर हैं। ब्रेकिंग के लिए, डुअल-चैनल ABS वर्जन पर 230mm रियर डिस्क के साथ बैक अप पर 300mm का फ्रंट डिस्क है।

एक सिंगल-चैनल ABS वर्जन भी मौजूद है जो छोटे 280 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है लेकिन वही 230mm रियर डिस्क मिलता है। जहां सिंगल-चैनल वर्जन का वजन 152 किलोग्राम है, वहीं डुअल-चैनल ABS वर्जन का वजन 154 किलोग्राम है।

New Bajaj Pulsar N160 का कॉम्‍पटीशन

New Bajaj Pulsar N160 का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, सुजुकी जिक्सर SF 160, हीरो एक्सट्रीम 160R 4V और यामाहा FZ-FI V3 से होगा।

Read Also- Altroz का पत्ता साफ़ करेगी नई Maruti Baleno… जाने आखिर क्यों है नई बलेनो पहले से बेहतर, फीचर्स और कीमत देख रह जाओगे दंग

Avatar

अभिषेक एक कॉलेज छात्र है जिन्हे अख़बार पढ़ना और समाचार लिखना बेहद पसंद है। जिसके चलते ये पत्रकारिता की पढाई कर रहे हैं। इन्होंने अभी तक कई वेबसाइट पर काम किया है जिसके इनको लेखन कला और लेखन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है। अगर आपको इनका लेखन पसंद आता है तो आप इन्हें इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।