Mutual Fund : यदि म्यूचुअल फंड में कम समय के लिए निवेश करने के लिए आप किसी प्लान की तलाश कर रहे हो तो आपको तारीख 7 मार्च गुरुवार को लॉन्च ICICI Prudential Fixed Maturity Plan – Series 89 – Plan G की तरफ देखना चाहिए जिसकी मैच्योरिटी अवधि 91 दिनों की है।
इस स्कीम के तहत निवेशकों के पैसे को फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज और डेट इंस्ट्रूमेंट में इन्वेस्ट किया जायेगा। इस स्कीम में NFO आप अगले हफ्ते के 12 मार्च 2024 मंगलवार तक निवेश कर सकते हो।
साथ ही यह एक क्लोज इंडेड स्कीम होने वाला है जिसकी मैच्योरिटी अवधि 91 दिनों की होगी। इसका अर्थ है कि शॉर्ट टर्म निवेश के लिए यह एक अच्छा विकल्प आपके लिए साबित हो सकता है।
स्कीम होगी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट
इनकम फंड के तहत यह स्कीम लॉन्च की गई है जिसे स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्ट किया जाएगा। इसका अर्थ है कि यदि आप इस फंड से पैसा निकलोगे तो पैसे निकालते समय आपसे कोई एग्जिट लोड नही लिया जायेगा।
न्यूनतम निवेश राशि
आपको कम से कम 5000 रुपए इस फंड में निवेश करना होगा जबकि आप 10 रुपए या इसके मल्टीपल में जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हो। मैच्योरिटी के समय पैसे निकालने के साथ निवेशकों को और भी कई विकल्प दिए जायेंगे।
यानी की निवेशक चाहे तो सारा पैसा निकाल सकता है या फिर किसी अन्य ओपन एंडेड स्कीम में इस पैसे को निवेश कर सकता है। यहां तक की आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की किसी NFO में पैसे को ट्रांसफर किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।