Netflix देने जा रहा है अपने यूजर्स को तगड़ा झटका, महंगा हो सकता है सब्सक्रिप्शन 

By Zainub Malik

Published on:

Netflix Subscription – Netflix देने जा रहा है अपने यूजर्स को तगड़ा झटका,आजकल लोग केवल टीवी के बजाये ज्यादा नेटफ्लिक्स

और अमेज़न पर अपने शो फिल्मों को देखना पसंद करते हैं एक ऐसा ऐप है जो काम समय में ही काफी सक्सेसफुल हो चुका है

लगभग सारी ही दुनिया नेटफ्लिक्स को इस्तेमाल करती है अभी कुछ दिन पहले ही आपने अपने यूजर्स के लिए

पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा को बंद कर दिया था और अब फिर Netflix दोबारा आपको झटका देने वाला है.

यह भी पढ़ें35 km रेंज के साथ Harley Davidson X440 हुआ लॉन्च, EMI भी बहुत कम 

 बढ़ने वाली है subscription plan की कीमत

नयी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्दी ही सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत बढ़ाने वाला है सदस्यता योजना की कीमत या

तो इस साल के अंत में या फिर अगले साल के शुरू में बढ़ जाने वाली है.सबसे पहले America और Canada में सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ायी जायेगी.

इसके बाद जाकर कहीं भारत में कीमत बढ़ेगी.पिछले साल भी नेटफ्लिक्स ने कुछ योजनाओं की कीमत में इजाफ़ा किया था.

जबसे कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा को खत्म किया है तबसे नेटफ्लिक्स से और भी बहुत सारे कस्टमर से जुड़े हैं.

नेटफ्लिक्स के 8% यूजर्स और ज्यादा बढ़ गए हैं यानी 6 मिलियन का फायदा नेटफ्लिक्स को हुआ है.

Bharat में भी बढ़ेगी क़ीमत

जैसे और देशों में भी नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा को बंद किया था लेकिन तब भी इंडिया का जिक्र नहीं किया था

लेकिन फिर भी पासवर्ड शेयरिंग भारत में भी बंद कर दी थी.और अब कोई भी अपने दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स अकाउंट को शेयर नहीं कर सकता है

अगर ऐसा करने की कोशिश भी की जाएगी तो कंपनी को पता चल जाएगा.इसीलिये जब दूसरे देशों में योजनाओं की कीमत बढ़ेगी तो भारत में भी कीमत बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें