प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL का Work From Home प्रीपेड प्लान, ये है खूबी

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस और अन्य त्यौहारों की मौके पर कोई ना कोई ऑफर देती रहती है। लेकिन 2020 में कोरोना वायरस के कारण टेलीकॉम कंपनियां वर्क फ्रॉम होम जैसे ऑप्शंस निकाल के लोगों को ऑफर दे रही है। बता देगी कोरोना वायरस के चलते लगभग 50 परसेंट कंपनियों ने अपना काम work-from-home के जरिए कर दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में डाटा खपत बढ़ी है जिसके चलते बीएसएनएल ने प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड STV लॉन्च किए हैं।
पिछले कुछ सालों के दौरान प्राइवेट कंपनियों ने डाटा एंट्री प्लान खत्म कर दिए थे और प्रीपेड प्लांस में डेली डाटा बेनिफिट मिल रहा था लेकिन अब work-from-home कैटेगरी में कंपनियों ने एक बार फिर डाटा प्लान पेश किए। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के अलावा बीएसएनएल ने भी 56 रुपये, 151 रुपये और 251 रुपये वाले डेटा पैक लॉन्च किए। BSNL के इस प्लान में क्या-कुछ खास है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स के लिए तीन प्रीपेड STV लॉन्च किए। हालांकि, इन तीनों पैक में सिर्फ डेटा ही मिलता है और किसी तरह की वॉइस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स नहीं हैं। बात करें 56 रुपये वाले एसटीवी की तो इसमें कुल 10 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 10 दिन है।वहीं 151 रुपये वाले STV में 40GB डेटा और 251 रुपये वाले STV में 70GB डेटा मिलता है। 151 रुपये और 251 रुपये वाले प्रीपेड STV की वैलिडिटी 28 दिन है। गौर करने वाली बात है कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने Zing Music ऐप सब्सक्रिप्शन को भी इन 'वर्क फ्रॉम होम' STV के साथ देने का ऐलान किया है।
एयरटेल, जियो और Vi STV की तुलना करें तो रिलायंस जियो 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये में वर्क फ्रॉम होम प्लान ऑफर करती है। इन पैक में क्रमशः 30 जीबी, 40 जीबी और 50 जीबी डेटा मिलता है। वहीं एयरटेल के पास 251 रुपये वाला प्रीपेड डेटा पैक है जिसमें 50 जीबी डेटा बेनिफिट मिलता है। वहीं Vi के पास 351 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है जो 100GB डेटा ऑफर करता है।
गौर करने वाली बात है कि बीएसएनएल का 251 रुपये वाला प्लान जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में ज्यादा डेटा के साथ आता है। केरल और दूसरे सर्किल में बीएसएनएल के पास 4जी नेटवर्क है।