बड़ी खबर : मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, इस दिन हो सकती है दिल्ली-यूपी समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश

नई दिल्ली : मौसम का बदलता मिज़ाज आने वाले दिनों के साथ और भी बदला-बदला सा नजर आयेगा, जिसे लेकर हर कोई परेशान होंगे। क्योंकि एक तरफ जहां कड़कती ठंड ने आम लोगों से जानवर तक के हाड़ कंपा दिये है, वहीं कई फसलों के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। लेकिन आने वाले दिनों यहीं आशीर्वाद अभीशाप में बदल सकता है। क्योंकि आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि पूर्वी राजस्थान,दिल्ली, पश्चिमी यूपी में 2-6 जनवरी तक बूंदा-बांदी होगी। 4-5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में ओले भी गिर सकते हैं। दिल्ली में 3,4,5 जनवरी को बारिश होगी। इससे मौसम का तापमान 4-5 जनवरी तक 10-12 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा।
गौरतलब है कि मौसम के तापमान में गिरावट के साथ ही, इन दिनों ओलों का गिरना फसलों के लिए काफी नुकसानदायक है, यानी जो फसल पक्क कर कटने को तैयार हो रहें होंगे वो इन ओला वृष्टि के कारण नष्ट हो जाएंगे। इससे किसानों को भारी क्षति होगी, जिससे एकबार मंहगाई बढ़ने के आसार होंगे।