शिवराज मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के आसार

भोपाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के आसार बनने लगे हैं। कई मंत्रियों को जहां हटाया जा सकता है, वहीं नए चेहरों को भी जगह देने की तैयारी है।
 
शिवराज मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के आसार
शिवराज मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के आसार भोपाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के आसार बनने लगे हैं। कई मंत्रियों को जहां हटाया जा सकता है, वहीं नए चेहरों को भी जगह देने की तैयारी है।

राज्य में इस समय मंत्रिमंडल में कुल 31 सदस्य हैं और चार पद रिक्त हैं। वहीं राज्य सरकार के सात से नौ मंत्री ऐसे हैं, जिनकी कार्यशैली से संगठन और सरकार के मुखिया दोनों ही संतुष्ट नहीं है। इनके कामकाज को अच्छा नहीं माना गया है। जनता के बीच से उनके खिलाफ फीडबैक आया है।

सूत्रों की मानें तो सत्ता और संगठन के साथ बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीते दिनों की कोर कमेटी की बैठक में भी कई चेहरों के बदलने पर मुहर लग चुकी है। जिन मंत्रियों को बदला जाना है, उनमें बड़े नेताओं के समर्थक भी शामिल हैं।

सूत्रों की मानें तो यह बदलाव गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से होगा, पहले नवंबर में ही फेरबदल की तैयारी थी मगर इसे फिलहाल रोक दिया गया है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

From around the web