मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय में 4 नेताओं की नियुक्ति की
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने 4 नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के समन्वयक के तौर पर नियुक्त किया है। ये सभी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय के साथ संबद्ध होंगे। इसमें राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन भी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी साझा की है।
Wed, 16 Nov 2022


पार्टी ने बयान जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सैयद नासिर हुसैन, प्रणव झा, गुरदीप सिंह सप्पल और गौरव पंधी को तत्काल प्रभाव से एआईसीसी समन्वयक के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय से जुड़े होंगे। ये नेताओं की पहली नियुक्तियां हैं, जो नए कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय का हिस्सा होंगे।
गौरतलब है कि गुरदीप सिंह सप्पल पार्टी के प्रवक्ता हैं। वहीं प्रणव झा एआईसीसी के सचिव रहे हैं। इसके अलावा गौरव पंधी कांग्रेस के सोशल मीडिया से जुड़े रहे हैं।
--आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम