गोरखपुर के डॉ राजशरण शाही को मिली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कमान, याज्ञवल्क्य शुक्ल बने महासचिव


चुनाव अधिकारी डॉ एस. सुबैय्या ने 2022-23 के सत्र के लिए दोनों के निर्वाचन की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा एवं दोनों पदाधिकारी इसी महीने राजस्थान के जयपुर में होने वाले 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना पद ग्रहण करेंगे।
आपको बता दें कि, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित डॉ राजशरण शाही मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से है और वर्तमान में लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सह आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव याज्ञवल्क्य शुक्ल मूलत: झारखंड के गढ़वा जिले से ताल्लुक रखते हैं। शुक्ल गढ़वा के जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष और रांची विश्वविद्यालय के निर्वाचित छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने झारखंड में आदिवासी समुदाय के विद्यार्थियों के लिए काफी काम किया है और वर्तमान में बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं एवं इनका केंद्र पटना है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम