गुजरात चुनाव : भाजपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की नई सूची, गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर को बनाया उम्मीदवार
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 12 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। पार्टी ने राधनपुर से लविंगजी ठाकोर, पाटन से राजुलबेन देसाई, हिम्मतनगर से बी.डी. जाला, गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर, गांधीनगर उत्तर से रिताबेन पटेल, कलोल से बकाजी ठाकोर, वटवा से बाबू सिंह जाधव, पेटलाद से कमलेश पटेल, मेहमदबाद से अर्जुन सिंह चौहान, झालोद से महेश भूरिया, जैतपुर से जयंतीभाई राठवा और सयाजीगंज से केयूर रोकड़िया को चुनावी मैदान में उतारा है।
Mon, 14 Nov 2022


सोमवार देर रात जिन 12 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, उन सीटों पर दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को मतदान होना है। इन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।
राज्य की कुल 182 विधानसभा सीट पर दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
--आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके