कैबिनेट मंत्री गणेश ने दी त्रिवेंद्र - तीरथ को नसीहत, कहा - बयानबाजी से बचें, केंद्रीय आलाकमान सब देख रहा है
देहरादून, 15 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों तीरथ और त्रिवेंद्र द्वारा दिए जा रहे बयानों से राजनीति गर्म है। ऐसे में जहां विपक्षियों को बोलने का मौका मिल रहा है। वहीं बीजेपी और सरकार भी दोनों के बयानों से असहज हो रहे हैं। क्योंकि दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। इसलिए सरकार और संगठन भी खून का घूट पीने को मजबूर है।
Tue, 15 Nov 2022


हालांकि सरकार के मंत्री गणेश जोशी ने दोनों नेताओं को नसीहत दी है। कि इस तरह के बयान देने से बचें। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अनुसार इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। इससे सरकार को नुकसान तो होता ही है। उनके अनुसार हालांकि ये मेरा विषय नहीं है पार्टी आलाकमान सब देख रहा है इस पर निर्णय उन्हें ही लेना है।
--आईएएनएस
स्मिता/एएनएम