एमसीडी चुनाव : बीजेपी 20 नवंबर को करेगी मेगा रोड शो
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए 20 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़ा रोड शो आयोजित करेगी।
Fri, 18 Nov 2022

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए 20 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़ा रोड शो आयोजित करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, रोड शो में 14 राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे, जो दिल्ली के सभी 14 जिलों में लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराएंगे।
सूत्रों ने बताया कि अपने पक्ष में अधिक वोट हासिल करने के लिए यह भाजपा का प्लान है, इसमें भाग लेने वाले नेता अपने प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे और पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करेंगे।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी