MX Moto M16: जो भी कोई अब नॉर्मल बाइक खरीदने जा रहा है उसके जहन में भी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। हालांकि बाइक किसी भी सेगमेंट की हो सकती है लेकिन नॉर्मल बाइक सेगमेंट में ही 8% हिस्सेदारी क्रूज़र बाइक की है तो वहीं 225-800 cc वाली बाइक की रेंज में यही साझेदारी बढ़कर 80% हो जाती है। ऐसे में इसी सेगमेंट में MX Moto ने अपनी M16 बाइक को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक है जो फुल मेटल बॉडी की बनी हुई है। आइए जानते जानते हैं इसमें क्या फीचर्स मिलते हैं।
MX Moto M16 बाइक में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम MX Moto M16 बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3.96 Kwh का बैट्री पैक देखने के लिए मिल जाता है जिससे 160 से 220 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज भी देखने के लिए मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को 0 से 90% चार्ज करने में महज 3 घंटे का समय लगता है। इस बाइक में 4000 Watts की BLDC हब माउंटेड मोटर मिल जाती है जो 140 NM का टॉर्क जनरेट करती है और इसमें आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी मिल जाता है जो 80A कंट्रोलर के साथ आता है।
MX Moto M16 बाइक के फ्रंट में आपको इनवर्टेड फॉर्क्स का सस्पेंशन तो वही रियर में एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। इसके फ्रंट तथा रियर में आपको डिस्क ब्रेक्स भी देखने के लिए मिल जाते हैं और यह 17 इंच के व्हील्स के साथ आती है। इसमें आपको फूली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिलता है।
जिसमें स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी और नेविगेशन आप Max Moto App के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको कुछ अतिरिक्त एडवांस फीचर्स भी देखने के लिए मिल जाते हैं इसमें क्रूज कंट्रोल, रिवर्स एसिस्ट, एंटी स्किड, पार्क एसिस्ट जैसे फीचर शामिल है। पूरी इलेक्ट्रिक बाइक में एलईडी लाइटिंग का सेटअप किया गया है जिसमें आपको हेडलाइट टर्निंग इंडिकेटर तथा टेल लाइट में एलईडी ही देखने के लिए मिलती है जो इसके लुक में चार चांद लगा देती हैं।
MX Moto M16 बाइक की कीमत
अगर हम MX Moto M16 बाइक की मौजूदा कीमत की बात करें तो अभी इसकी दिल्ली में मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपए है। इस बाइक की बैटरी पर आपको 8 साल की वारंटी भी मिल जाती है। इसी के साथ मोटर पर 3 साल की वारंटी तथा कंट्रोलर पर भी 3 साल की वारंटी मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने यह भी क्लेम किया है कि हर बार इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने में महज 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है।