Mutual Funds : इस लेख में आज हम आपको टॉप 5 ऐसे म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने शुरुआत से लेकर अभी तक अपने निवेशकों को 100 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
यदि आपने इन फंड्स में शुरुआती समय में 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता तो 20 से 30 सालों बाद आप करोड़पति बन चुके होते। चलिए इन सभी Top 5 Mutual Funds के बारे में जानते है।
Top 5 Mutual Funds
हमने सभी म्यूचुअल फंड्स के बारे में नाम और उनके रिटर्न सहित आपको बताया है।
HDFC ELSS Tax Saver Scheme
इस फंड से निवेशकों को 23.71% CAGR का रिटर्न मिला है। करीबन 28 सालों की अवधि में इस फंड ने निवेशकों के 1 लाख रुपए को 3.79 करोड़ रुपए में बदल दिया है।
Nippon India Growth Fund
इस फंड के द्वारा निवेशकों को 22.64% CAGR का रिटर्न प्राप्त हुआ है। निवेशकों के 1 लाख रुपए को यह फंड 28 सालों में 3.2 करोड़ बना चुका है।
Franklin India Prima Fund
30 सालों की अवधि में यह फंड 1 लाख रुपए को 2.1 करोड़ रुपए बना चुका है। इस फंड ने अपने निवेशकों को 19.51% CAGR का रिटर्न दिया है।
Franklin India Bluechip Fund
इस फंड द्वारा निवेशकों को 19.35% CAGR का रिटर्न दिया गया है। पिछले 30 सालों की अवधि के दौरान यह फंड 1 लाख रुपए को 2.1 करोड़ में बदल चुका है।
HDFC Flexi Cap Fund
निवेशकों को 19.01% CAGR का रिटर्न यह फंड दे चुका है। साथ ही 1 लाख रुपए को यह फंड 29 सालों में 1.5 करोड़ रुपए में बदल चुका है।