Tax Savings Mutual Funds : म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) में SIP के द्वारा निवेश करने पर आपको सालाना 1.50 रुपए तक टैक्स डिडक्शन क्लेम करने की सुविधा मिलती है। भारत जैसे बड़े देश में जब बात टैक्स बचाने की हो तो निवेश की दृष्टिकोण से ELSS में सबसे कम 3 साल के लॉक इन पीरियड प्रोजेक्ट के द्वारा ऐसा करना संभव है।
आप ELSS में SIP या LumpSum द्वारा निवेश की शुरुआत कर सकते हो। अतः हमारे द्वारा आपको टॉप 3 ELSS Funds के बारे में भी बताया गया है जिन्होंने SIP पर 30-34 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। देखा जाए तो लॉन्ग टर्म में अच्छे वेल्थ क्रिएशन के लिए यह ELSS Funds बढ़िया विकल्प है।
SIP Returns of Top-3 ELSS Funds
SBI Long Term Equity Fund
बीते 3 सालों में औसतन 34.42 फीसदी का रिटर्न SIP के द्वारा SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने दिया है। 3 सालों में इस फंड ने 10000 मासिक SIP की राशि को 5.88 लाख रुपए में बदल दिया है।
Quant ELSS Tax Saver Fund
इस फंड ने अपने निवेशकों को बीते 3 सालों के दौरान सालाना औसतन 33.75 फीसदी का काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस फंड ने 3 सालों की अवधि के दौरान 10000 प्रतिमाह SIP को 5.82 लाख रुपए बना दिया है।
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund
इस फंड का पिछले 3 सालों के दौरान सालाना औसतन रिटर्न SIP के द्वारा 30.7 फीसदी है। इस फंड ने 3 साल पहले 10000 मंथली शुरू की गई SIP को 5.59 लाख रुपए बना दिया।