Mutual Fund : सामान्य जोखिम पर बेहतर रिटर्न देने के लिए मिडकैप फंड्स को निवेश का काफी अच्छा विकल्प माना जाता है। यहां पर आपको बीते 1 साल के दौरान अपने निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले कुछ टॉप मिडकैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताया गया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
क्वांट मिड कैप फंड
यह 23 साल पुराना मिडकैप फंड है जो निवेशकों को आज भी बेहतर रिटर्न दे रहा है। वर्ष 2001 में यह फंड अस्तित्व में आया था और तब से लेकर अब तक यह फंड सालाना आधार पर 19 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को देता हुआ आ रहा है। वही बीते 1 साल के दौरान इस फंड ने 63 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है।
महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप फंड
इस फंड को अभी करीबन 4 साल हुए है मार्केट में क्योंकि वर्ष 2018 में इस फंड की स्थापना हुई थी। शुरुआत से लेकर अभी तक यह फंड सालाना आधार पर 20 फीसदी का रिटर्न देता हुआ आ रहा है। बीते 1 साल में यह फंड 61 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
आईटीआई मिड कैप फंड
मार्च 2021 में स्थापित हुए आईटीआई मिडकैप फंड अपने निवेशकों को सालाना आधार पर 23% रिटर्न देता हुआ आ रहा है। बीते 1 साल में यह फंड 61 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है।
जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड
साल 2022 में जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड मार्केट में आया था और तब से अभी तक 42 फीसदी का रिटर्न इसने दिया है। वही 1 साल की अवधि के दौरान यह 57.45 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे चुका है।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।