Mutual Fund : यदि आप ठान लो तो आज की तारीख में करोड़पति बनना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना लोगों को लगता है। करोड़पति बनने के लिए सबसे जरूरी चीज है निवेश करना और उससे भी जरूरी चीज है सही जगह पर निवेश करना। आज के समय में निवेश के नजरिए से म्यूचुअल फंड लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है।
म्यूचुअल फंड के तहत लोगों का रुझान SIP यानी की सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की तरफ बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का यह मानना है कि म्यूचुअल फंड के द्वारा 12% तक का रिटर्न आसानी से सालाना आधार पर पाया जा सकता है। जबकि लॉन्ग टर्म में यह रिटर्न और भी ज्यादा हो सकता है।
अगर आप भी अपने जीवन में करोड़पति बनना चाहते हो तो आपको हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 60 साल की उम्र में SIP की मदद से 2.5 करोड़ रुपए से अधिक के मालिक बन सकते हो। आपको आगे बताया गया है कि 25, 30 और 35 साल की उम्र में एसआईपी शुरू करके कैसे आप इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हो।
25 साल की उम्र से SIP की शुरुआत
- 4000 रुपए की मासिक एसआईपी
- कुल निवेश अवधि 35 साल
- कुल निवेश 16,80,000 रुपए
- औसतन रिटर्न 12 फीसदी
- कुल ब्याज की राशि 2,43,01,076 रूपये
- कुल रिटर्न 2,59,81,076 रुपए
30 साल की उम्र से SIP की शुरुआत
- 7200 की प्रतिमाह SIP
- कुल निवेश अवधि 30 साल
- कुल निवेश राशि 25,92,000 रुपए
- 12 फीसदी औसतन रिटर्न
- कुल अर्जित ब्याज 2,28,23,379 रुपए
- कुल रिटर्न ब्याज सहित 2,54,15,379 रुपए
35 साल की उम्र में SIP की शुरुआत
- हर महीने 13,200 की SIP
- निवेश की कुल अवधि 25 साल
- कुल निवेशित राशि 39,60,000 रुपए
- 12 फीसदी का औसतन रिटर्न
- कुल ब्याज 2,10,88,783 रुपए
- ब्याज सहित कुल रिटर्न 2,50,48,783 रुपए
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।