Mutual Fund : आज की तारीख में अमीर बनना या करोड़पति बनना कोई बड़ी बात नहीं है। इसके लिए आपके लिए दो महत्वपूर्ण बातों को समझना जरूरी है कि आपको उम्र से सेविंग करना स्टार्ट कर देना चाहिए और उस बचत की राशि को सही जगह पर निवेश करना चाहिए।
यहां तक की फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि हर एक व्यक्ति को अपनी पहली नौकरी से ही सेविंग के साथ निवेश की शुरूआत कर देना चाहिए।
आप शायद यकीन नहीं करोगे लेकिन आप मात्र 20 साल की उम्र से ही रोजाना ₹50 की बचत शुरू करके अपने भविष्य के लिए 2 से 5 करोड़ रुपए का बड़ा फंड आसानी से तैयार कर सकते हो।
SIP शुरू करें
रोजाना बचाए हुए पैसों को आप मासिक रूप से म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर सकते हो और सालाना आधार पर एक निश्चित प्रतिशत से स्टेप अप लगाकर अपनी निवेश की राशि को और बड़ा कर सकते हो।
जी हां, आप 20 साल की उम्र में रोजाना ₹50 बचत के साथ मासिक आधार पर ₹1500 की SIP करके तथा हर साल उस एसआईपी की राशि में 10% का स्टेप अप लगाते हो तो आप एक अच्छा फंड अपने भविष्य के लिए तैयार कर सकते हो
स्टेप अप के आधार पर आपको पहले साल ₹55 अगले साल ₹60 इस तरीके से निवेश करना होगा। इस प्रकार जब आपकी उम्र 53 साल हो जाएगी तब आप 2.02 करोड रुपए का फंड अपने लिए तैयार कर लोगे।
वही अगर आप इस SIP को 60 सालों तक जारी रखोगे तो आप अपने लिए कुल 5.25 करोड रुपए का बड़ा फंड तैयार कर लोगे जिसमें से 4 करोड रुपए से अधिक तो आपको केवल ब्याज के रूप में प्राप्त होगा।
वैसे भी मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार सालाना आधार पर 12 फीसदी तक का रिटर्न आप Mutual Fund के द्वारा प्राप्त कर सकते हो। जबकि लॉन्ग टर्म में यह रिटर्न और भी ज्यादा हो सकता है।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।