Mutual Fund Return : इन 4 स्मॉलकैप फंड्स ने किया कमाल, मात्र 12 महीने में दिया 75% तक धांसू रिटर्न  

Avatar

By Yogesh Yadav

Published on:

Mutual Fund Return : वर्ष 2023 स्मॉलकैप फंड्स निवेशकों के लिए काफी अच्छा रहा था लेकिन आज आपको लिस्ट में 4 ऐसे स्मॉल कैप फंड्स के बारे बताएंगे जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आइए इनके बारे में जानते है।

Top 4 Small Cap Funds

  • लिस्ट में पहले नंबर पर है Quant Small Cap Fund जिसने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल के दौरान 75.9 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। इस फंड का AUM 15,664 करोड़ रुपए है। 
  • दूसरे नंबर पर आता है Bandhan Small Cap Fund जिसके द्वारा निवेशकों को बीते 1 साल की अवधि में 74.2 फ़ीसदी तक रिटर्न मिला है। वही इसका AUM 4290 करोड़ रुपए है।
  • तीसरे नंबर पर Mahindra Manulife Small Cap Fund ने अपनी जहां बनाई है। यह फंड बीते 12 महीनों की अवधि में 73.6 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है।
  • आखिर में चौथे नंबर पर आता है ITI Small Cap Fund जिसके द्वारा 69.4 फीसदी का रिटर्न दिया गया है। इस फंड का AUM 2085 करोड़ रुपए है।

स्मॉलकैप फंड्स होते है अधिक रिस्क

दरअसल स्मॉलकैप फंड्स के द्वारा निवेशकों का पैसा उन कंपनियों में लगाया जाता है जिनका मार्केट कैप कम होता है। अतः इस वजह से इन कंपनियों में निवेश करना अपेक्षाकृत अन्य कंपनियों के मुकाबले अधिक रिस्की होता है।

हालांकि रिटर्न की संभावना भी अधिक होती है क्योंकि छोटी कंपनियां होने के नाते ग्रोथ की संभावना अधिक होती है। लेकिन अगर मार्केट में गिरावट आती है नुकसान होने की संभावना भी ज्यादा होती है। इससे निवेशकों के निवेश की वैल्यू में भी गिरावट आ सकती है।

डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Avatar

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..