Mutual Fund : यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सोच रहे हो तो आप SIP के जरिए ऐसा कर सकते हो। आज की डेट में SIP बचत और निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका है। अपने भविष्य के लिए आप एसआईपी के द्वारा काफी अच्छा फंड तैयार कर सकते हो।
साथ ही एसआईपी को लेकर लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं भी है जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। एसआईपी से जुड़ी यह जरूरी बारे आपको इसलिए पता होनी चाहिए ताकि आप आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सको।
काफी सारे लोगों को यह लगता SIP ही एक निवेश लेकिन ऐसा नहीं है कि क्योंकि SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है। एसआईपी के द्वारा आपको एक निश्चित राशि को नियमित अंतराल में म्यूचुअल फंड में निवेश करना पड़ता है।
साथ ही बताना चाहेंगे कि म्यूचुअल फंड और एसआईपी दोनों अलग अलग नही बल्कि एसआईपी म्यूचुअल में पैसे लगाने की एक विधि को कहा जाता है जिसका अर्थ है सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान।
इसके साथ आप चाहे तो टैक्स में छूट पाने के लिए ELSS या टैक्स सेविंग में पैसा लगा सकते हो जहां से आप निवेशित राशि पर इनकम टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हो।
ओल्ड टैक्स रिजीम के आधार पर आयकर धारा 800 के अनुसार आप सालाना आधार पर 1.50 रुपए तक का छूट इनकम टैक्स में प्राप्त कर सकते हो।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।