Fact Check: राम मंदिर पर नहीं बनी कोई फिल्म, कंगना रनौत की मूवी के सीन को गलत दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है, जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर कई झूठे दावे भी जमकर वायरल होने लगे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों कंगना रनौत के फिल्म का एक सीन जमकर वायरल किया जा रहा है, जिसे राम मंदिर पर बनी फिल्म का सीन बताया जा रहा है।

क्या है वायरल?

दरअसल, ‘hg 9‘ नाम के फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा, “2024 राम मंदिर पर बनी मूवी#Rammandir #ayodhya #indianarmy #2024 #viral #superhit #movie”

हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया है कि ये दावा पूरी तरह से गलत है। दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा सीन असल में कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। हालांकि इस सीन को राम मंदिर से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

फैक्टचेक

टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल की शुरूआत करते हुए सबसे पहले इस वायरल दावे से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर खंगाला, तो हमें RSVP Movies के नाम से आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुडा एक और वीडियो मिला। इस वीडियो को 29 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था। ये वीडियो कंगना रनौत कीफिल्म तेजस का ट्रेलर वीडियो था। इस वीडियो में हमने वायरल वीडियो से मिलता-जुलता दृश्य ही पाया। हालांकि इस वीडियो में कही भी राम मंदिर को लेकर कोई जानकारी नहीं थी।

वहीं इस यूट्यूब चैनल पर हमें इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो का BTS वर्जन वीडियो भी मिला, जिसे 29 अक्टूबर 2023 को ही अपलोड किया गया था।

वहीं इस दौरान हमारी टीम को Zee5 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी तेजस फिल्म का ट्रेलर वीडियो मिला, जिसमें एक बार फिर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य भी थे। यहां इस वीडियो पर हमें पता लगा कि यह फिल्म भारतीय वायुसेना अधिकारी तेजस गिल की साहसी कहानी पर आधारित है।

वहीं इसके बाद ‘तेजस’ फिल्म को लेकर जब हमने गूगल सर्च किया तो हमें 1 अक्टूबर 2023 को दैनिक जागरण पर प्रकासित एक खबर मिली, जिसके अनुसार “तेजस’ पहली हवाई एक्शन फिल्म है, जो वायु सेना अधिकारी तेजस गिल की कहानी को बताएगी और कैसे हमारे वायु सेना का पायलट ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए देश की रक्षा को बनाए रखने का अथक प्रयास किया।”

वहीं इस दौरान हमें 27 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित एक और खबर मिली, जिसके अनुसार “कंगना रनोत अभिनीत फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्‍म तेजस की खूबियों को बेहतर तरीके से बताती है। क्‍लाइमेक्‍स में राम मंदिर पर सुनियोजित हमले का प्रसंग बेहद बचकाना है। लगता है कि खुफिया एजेंसियां बुरी तरह नाकाम हैं।”

वहीं अधिक स्पष्टिकरण के लिए आगे हमने मुंबई के सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क किया और उनसे वायरल दावे को लेकर बातचीत की तो उन्होंने हमें बताया कि यह फिल्म तेजस गिल नाम की भारतीय वायुसेना अफसर की कहानी है। यह फिल्म हालिया नहीं है, बल्कि अक्टूबर 2023 को ही रिलीज हो गई है। फिल्म के एक सीन को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साबित हो गया है कि वायरल वीडियो का सीन राम मंदिर पर बनी फिल्म का नहीं बल्कि कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.