दुनियाभर के मार्केट में इन दिनों फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी ज्यादा सुर्खियां कमा रहे हैं। ग्राहक ऐसे स्मार्टफोन के डिजाइन पर ही फिदा हो जा रहे हैं और ऐसे ही फोन की डिमांड कर रहे हैं। इसे देख छोटी से लेकर बड़ी सभी कंपनियां ऐसे स्मार्टफोन को ग्राहकों तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
इस बीच अब Motorolla ने बिल्कुल ही अनोखे स्मार्टफोन से दुनिया को रुबरू करवा दिया है, जो फोल्डेबल स्मार्टफोन से भी एक लेवल आगे है। दरअसल, Motorolla का ये स्मार्टफोन सिर्फ फोल्ड ही नहीं होगा बल्कि मुडकर घड़ी की तरह आपके हाथ पर बंध जाएगा। इस स्मार्टफोन को फिलहाल Motorolla Rollable Smartphone कहा जा रहा है, जिसकी झलक मात्र ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है।
कब लॉन्च होगा Motorolla Rollable Smartphone?
बता दें कि Motorolla ने अपने इस स्मार्टफोन के जरिए दुनिया के सामने आधुनिक टेक्नॉलोजी के विकास का एक नमूना पेश किया है। ऐसा स्मार्टफोन पहले कभी भी नहीं देखा गया है। ऐसे में सभी जानने के लिए बेताब है कि आखिर ये फोन कबतक मार्केट में एंट्री करेगा?
तो आपको बता दें कि Motorolla Rollable Smartphone फिलहाल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। कंपनी द्वारा MWC 2024 में सिर्फ इसकी पेशकश की गई है, लेकिन फिलहाल इसे और बेहतर बनाने की प्रकिया जारी है।
Motorolla Rollable Smartphone के स्पेसिफिकेशंस
बता दें कि कंपनी की तरफ से फिलहाल Motorolla Rollable Smartphone के किसी भी फीचर या स्पेसिफिकेसन को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। ऐसे में जाहिर है कि कंपनी ग्राहकों के लिए इस स्मार्टफोन को एक बड़े सरप्राइज की तरह पेश करने की तैयारी में है।