बंपर ऑफर! अब सस्ती कीमत पर मिलेगा Motorola का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, कंपनी दे रही है 5000 रुपए का डिस्काउंट

Today Samachar Desk

By Today Samachar Desk

Published on:

फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो मार्केट में फिलहाल Samsung Flip का मुकाबला कर पाना किसी और कंपनी के बस की बात नहीं है। लोग इस धांसू स्मार्टफोन के प्रीमियम लुक से लेकर फीचर्स तक पर मुंह मांगी कीमत लुटाने को तैयार हैं। 

हालांकि हाल ही में Motorolla ने काफी कम कीमत में अपना खुद का फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया था, जिसका नाम है Motorola razr 40। लॉन्च के बाद से ही इस स्मार्टफोन को काफी पसंद किया गया। ऐसे में अब ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर लागू कर दिया है, जिसके कारण अब आप इस स्मार्टफोन को और सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Motorola razr 40 अब और भी सस्ता

आपको बता दें कि Motorola razr 40 को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 49,999 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि अब कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन पर पूरे 5,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद अब इसकी कीमत महज 44,999 रुपये हो गई है।

Motorola razr 40 के स्पेसिफिकेशंस

इनर डिस्प्ले – Motorola razr 40 में इनर पैनल पर 6.9-इंच FHD+ 10-बिट LTPO pOLED डिस्प्ले है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।

कवर डिस्प्ले – बता दें कि इस स्मार्टफोन के कवर डिस्प्ले पर आपको 1.5-इंच OLED कवर स्क्रीन मिल जाती है, जो 1000-निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है।

प्रोसेसर – Motorola razr 40 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए  क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU भी मिलता है।

कैमरा – बता दें कि इस स्मार्टफोन में OIS और लेजर ऑटोफोकस के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 120-डिग्री FOV के साथ 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है, जिसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

बैटरी – लंबी पावर बैकअप के लिए Motorola razr 40 में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी आपको मिल जाता है।

Today Samachar Desk

Follow the latest breaking news and developments from India and around the world with Today Samachar' Newsdesk. From politics , Entertainment and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered. Contact us on- todaysamachar26@gmail.com