फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो मार्केट में फिलहाल Samsung Flip का मुकाबला कर पाना किसी और कंपनी के बस की बात नहीं है। स्टाइलिश डिजाइन हो या फिर बेहतरीन फीचर्स हर मामले में ये स्मार्टफोन फिलहाल लोगों के दिल पर राज कर रहा है। ऐसे में सभी कंपनियां भी फोल्डेबल स्मार्टफोन की लोकप्रियता को देखते हुए इस सेगमेंट में अपने खुद के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहा हैं।
इस लिस्ट में एक नाम Motorolla का भी शामिल हैं, जिसने हाल ही में अपना बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola razr 40 Ultra लॉन्च किया था। भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पंसद किया, जिसके बाद अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर दे डाला है। दरअसल, कंपनी ने Motorola razr 40 Ultra पर पूरे 10,000 रुपए का प्राइट कट कर दिया है, जिसके बाद अब ये स्मार्टफोन पहले से भी सस्ता हो गया है।
10 हजार रुपए सस्ता हुआ Motorola razr 40 Ultra
गौरतलब है कि कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में Motorola razr 40 Ultra को 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अब ब्रांड द्वारा इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर पूरे 10,000 रुपए की छूट दी जा रही है, जिसके बाद अब इसकी कीमत मात्र 69,999 रुपये हो गई है।

Motorola razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
इनर डिस्प्ले – बता दें कि Motorola razr 40 Ultra में 6.9-इंच FHD+ 10-बिट LTPO pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
कवर डिस्प्ले – इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 3.6 इंच का क्विकव्यू pOLED कवर डिस्प्ले भी दिया जाता है, जिसपर 1056×1066 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गमट, 1100 निट्स तक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन का सपोर्ट भी मिल जाता है।
प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Motorola razr 40 Ultra में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू का सपोर्ट भी मिल जाता है।
कैमरा – बता दें कि इस स्मार्टफोन में OIS के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा और 108-डिग्री FOV के साथ 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है, जिसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।
बैटरी – Motorola razr 40 Ultra में लंबे पावर बैकअप के लिए 3,800mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ ही आपको 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।