20 हजार से कम कीमत में Motorola ला रहा है अपना 3D Curved स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, मिलेगा 12GB RAM भी

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

Motorola कंपनी ने एक बार फिर दुनियाभर के मार्केट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के जरिए अपना परचम लहराना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अबतक कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और इस बीच अब Motorola ने अपने एक और स्मार्टफोन को मार्केट में उतारने का प्लानिंग कर ली है, जिसका नाम है Moto G85 5G।

ये स्मार्टफोन 20 हजार से भी कम कीमत में लोगों को कर्व्ड स्क्रीन का मजा दिलाएगा और इसके साथ ही इसमें कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक काफी दमदार होने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

डिस्प्ले – बता दें कि Moto G85 5G स्मार्टफोन में आपको 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बनी 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है। ये एक 3D Curved स्क्रीन है, जिसपर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600nits ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

प्रोसेसर – धांसू प्रोसेसिंग के लिए आपको Moto G85 5G स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलने वाला है, जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

कैमरा – धांसू फोटोग्राफी के लिए Moto G85 5G स्मार्टफोन में 50MP मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का धांसू फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

बैटरी – बता दें कि लंबे पावर बैकअप के लिए Moto G85 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होकर आता है।

क्या हो सकती है कीमत?

हाल ही में Flipkart के प्रोडक्ट पेज पर Moto G85 5G के नाम और डिटेल्स को लिस्ट कर दिया गया है। इसपर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999* रुपए लिखी गई है।

गौरतलब है कि इस प्राइस के साथ ‘स्टार’ भी लगा हुआ है, जिसका मतलब है कि ये इफेक्टिव प्राइस है। यानी ये कीमत डिस्काउंट के बाद की दिखाई गई है। ऐसे में जाहिर तौर पर इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपए के आसपास तक हो सकती है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.