Moto G Power 5G (2024) की लॉन्चिंग डेट आई करीब, गीकबेंट पर लीक हुए धांसू स्पेसिफिकेशंस

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय कंपनी Motorola ने बीते कुछ सालों में एक बार फिर अपनी अलग पहचान बनानी शुरू कर दी है। कंपनी ने बीते 2 सालों में ही कुछ ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए हैं, जो लोगों को भी काफी पसंद आए हैं। इस बीच अब Motorolla के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto G Power 5G (2024) की लॉन्च डेट भी काफी करीब आ गई है।

ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशंस को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जिसके बाद ये साफ हो गया है कि Moto G Power 5G (2024) जल्द ही मार्केट में एंट्री लेने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

Moto G Power 5G (2024) के संभावित स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले – लीक जानकारी की मानें तो Moto G Power 5G (2024) में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो पंच होल कटआउट के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। वहीं इसे आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनाए जाने की उम्मीद है, जिसपर 1200 x 1600 पिक्सल के एचडी रिजॉल्यूशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
  • बैटरी – फिलहाल इस स्मार्टफोन के बैटरी कैपेसिटी की बात सामने नहीं आई है, लेकिन लीक जानकारी की मानें तो ये स्मार्टफोन 30W के फास्ट वायर्ड चार्जर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • प्रोसेसर – गीकबेंच पर दी गई जानकारी की मानें तो ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर चिप के साथ आने वाला है, जिसमें 2.2GHz पर दो कोर, 2.0GHz पर छह कोर और एक PowerVR B-सीरीज BXM-8-256 GPU शामिल है। इस जानकारी के मुताबिक ये उम्मीद की जा सकती है कि ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7020 चिसपेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • स्टोरेज – गीकबेंच पर की गई लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन को 8GB रैम स्टोरेज के साथ दिखाया गया है।
  • ऑपेरेटिंग सिस्टम – Moto G Power 5G (2024) को गीकबेंच लिस्टिंग में एंड्रॉइड 14 ऑपेरेटिंग सिस्टम के साथ स्पॉट किया गया है।

कीतने कीमत में लॉन्च हो सकता है?

फिलहाल कंपनी द्वारा Moto G Power 5G (2024) की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को 29,999 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस प्राइस रेंज में आपको इस स्मार्टफोन का 6 GB RAM / 128 GB internal storage वाला वेरिएंट मिलने की उम्मीद है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.