कम बजट में Curve Display और धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचाने आया Moto Edge 40, देखें स्पेसिफिकेशंस

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

लग्जरी स्मार्टफोन आज के समय में ग्राहकों की पहली पसंद बन गए हैं। ऐसे में सभी कंपनियां ग्राहकों की इस डिमांड को पूरा करने में लगी हैं। वहीं इन दिनों स्मार्टफोन मार्केट में कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का काफी बोलबाला है। हर कोई कम बजट में ही ऐसे स्मार्टफोन के सपने देख रहा है। ऐसे में अब Motorola ने ग्राहकों का ये सपना पूरा कर दिया है।

दरअसल, Motorolla ने हाल ही में अपना कर्व डिस्प्ले वाला धांसू स्मार्टफोन Moto Edge 40 5G को मार्केट में पेश कर दिया है, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में महंगे स्मार्टफोन की लंका लगा रहा है। तो आइए जानते हैं Moto Edge 40 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Moto Edge 40 5G का दमदार डिस्प्ले

बता दें कि Moto Edge 40 5G में 6.7-इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले स्क्रोलिंग और गेमिंग दोनों के लिए ही बेहद शानदार है।

Moto Edge 40 5G का धांसू प्रोसेसर

आज के ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए Moto Edge 40 5G में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक को काफी बेहतर तरीके से हैंडल करने में सक्षम है। वहीं ये स्मार्टफोन Android 13 OS पर रन करता है।

Moto Edge 40 5G का लग्जरी कैमरा

कैमरे की बात करें तो Moto Edge 40 5G में फोटोग्राफी के लिए आपको डुअल रियर कैमरा देखने को मिल जाता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और साथ ही 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto Edge 40 5G की पावरफुल बैटरी

बता दें कि Moto Edge 40 5G में 4400 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 68 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Moto Edge 40 5G की कीमत

बता दें कि Moto Edge 40 5G को कंपनी द्वारा 2 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें पहला 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट है, जिसकी कीमत ₹23,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके अलावा दूसरे विकल्प में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 25,999 रुपए रखी गई है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.