Moto E32s – मोटो E32s स्मार्टफोन की बात करे तो आप को इसमे 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ आप को इसमे 8MP सेल्फी कैमरा और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध होने वाला है।
मोटोरोला ने इस फोन को 270 Ppi की डेंसिटी की IPS LCD स्क्रीन के साथ-साथ आप को इसमे 3GB और 4GB रैम, 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा आप को 16MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा और बड़ी 5000mAh बैटरी के साथ देखने को मिल जाएगा।
इस आर्टिकल में आप मोटो E32s फोन के बारे में सारी जानकारी जानेंगे और आप को आज का आर्टिक्ल काफी पसंद आने वाला है।
Moto E32s Display
इस फोन के दमदार डिस्प्ले की बात करे तो आप को इसमे एक बड़ी 6.5-इंच IPS LCD स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 270 पिक्सल प्रति इंच की डेंसिटी देखने को मिलने वाली है।
Moto E32s Camera
अगर इस फोन के दमदार कमेरा की बात करे तो आप को इसमे 16MP+2MP+2MP के तीन उत्कृष्ट कैमरों से लैस होने वाले है । 8MP के फ्रंट कैमरे से आप शानदार सेल्फी भी देखने को मिलने वाला हैं।
Moto E32s RAM And ROM
इस फोन के RAM And ROM की बात करे तो आप को इसमे 32GB और 64GB ROM विकल्प और 3GB और 4GB रैम विकल्प में देखने को मिलने वाला है। इसके बेहतरीन फीचर्स को देखते हुए Moto E32s किफायती माना जा रहा है।
Moto E32s Processor
इस फोन के दमदार प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे मीडियाटेक MT6765V/CB हेलियो G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
Moto E32s Battery
मोटो E32s के दमदार बैटरि की बात करे तो आप को इसमे 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Moto E32s Color Options
आप को Moto E32s के इस दमदार फोन मे 2 कलर देखने को मिलता है Misty Silver और Slate Gray.