कुछ वर्ष पहले भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Vivo और Oppo जैसी कंपनियों की लोकप्रियता के बाद Motorolla का अस्तित्व लगभग समाप्त होता नजर आ रहा था। हालांकि बीते 2 सालों में ही कंपनी ने क्या बेहतरीन वापसी की है। Motorolla कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक के बाद एक हर सेगमेंट में बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करते हुए वापस से पहले जैसा नाम कमा लिया है।
इस बीच अब एक बार फिर Motorolla ने अपना सस्ता बजट वाला स्मार्टफोन Moto E32s भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो ढेरों फीचर्स से भरपूर है। ऐसे अद्भूत फीचर्स और वो भी इतने कम कीमत में देख ग्राहक भी इस स्मार्टफोन की तरफ खूब आकर्षित हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं Moto E32s स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Moto E32s स्मार्टफोन की कीमत
आपको बता दें कि Moto E32s स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा हर वर्ग के लोगों तक पहुंचने वाली रेंज में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत भारतीय मार्केट में 8,999 रुपए हैं।
Moto E32s स्मार्टफोन का बेहतरीन डिस्प्ले
बता दें कि Moto E32s स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का 720 x 1600 pixels रेजोल्यूशन और 20:9 पिक्सल के आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले दिया गया है।
Moto E32s स्मार्टफोन का मजबूत प्रोसेसर
Moto E32s स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Octa-Core Mediatek MT6765V/CB Helio G37 (12 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों में सक्षम बनाता है।
Moto E32s स्मार्टफोन का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto E32s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 16MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 2MP+2MP के अन्य दो सेंसर भी मिल जाते हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है।
Moto E32s स्मार्टफोन की बैटरी
बता दें कि Moto E32s स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिल जाती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।