सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे है और वो गुस्सा होकर सभी को चुप होने या वहां से चले जाने का आदेश दे रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों मीडिया में खबरें आ रही थीं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को I.N.D.I Alliance यानी इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है। इस वीडियो को इसी से जोड़ते हुए मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस का मजाक बनाने के लिए ये वीडियो शेयर किया गया है।
क्या है वायरल वीडियो?
दरअसल, Gopesh Poshaks A Vasudev नाम के फेसबुक यूजर ने ये वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि मल्लिकार्जुन खरगे की सभा में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते हैं, जिसपर खरगे जी गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं, “ऐ चुप बैठो, अगर सुनना है तो सुनो नहीं तो गेट आउट। अगर आपको मालूम है कि जो ये मीटिंग चल रही है एक ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी का नेता बोल रहा है और तुम्हारे मुंह में तुमको जो होना है कहते हैं। अगर सुनना है तो सुनो नहीं तो अपनी जगह से जाओ।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है – I.N.D.I Alliance पीएम कैंडिडेट। इसी तरह के कई और वीडियोज कई और फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किए हैं।
हालांकि टूडे समाचार की पड़ताल में पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल मल्लिकार्जुन खरगे का ये वीडियो एडिटेड है और इसमे अलग से मोदी-मोदी के नारे लगाए गए हैं।
फैक्टचेक
दरअसल, टूडे समाचार की टीम ने जब इस वीडियो की से संबंधित कुछ कीवर्ड्स की मदद से अपनी तलाश शुरू की तो सभा के दौरान खरगे के आपा खोने से जुड़ा टाइम्स नाउ का एक वीडियो मिला, जिसे 27 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार हमें पता लगा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 की रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आपा खोते हुए लोगों की डांट लगा दी।
हालांकि इस पूरे वीडियो के दौरान हमें कही भी मल्लिकार्जुन की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगते नहीं दिखे। हां, लेकिन इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे को गुस्से में पब्लिक की डांट लगाते जरुर सुना जा सकता है।
वहीं इसके बाद हमारी टीम ने ऐसे वीडियो की तलाश कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी की, जहां हमें आखिरकार इस रैली का असली वीडियो मिला। इसमें दी गई जानकारी से हमें पता लगा कि यह रैली तेलंगाना के कवलाकुरथी में 26 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी।
इस वीडियो के एक हिस्से में भी खरगे को पब्लिक पर गुस्सा होते और उनपर चिल्लाते हुए देखा गया। ऐसे में वीडियो को थोड़ा पहले से देखने पर हमारी टीम ने पाया कि इस रैली के दौरान खरगे बीजेपी सरकार द्वारा किसानों को दिए गए वादों को पूरा ना कर पाने के लिए घेर रहे थे। तभी सभा में मौजूद लोग शोर करने लगते हैं, जिसपर खरगे गुस्सा होकर उन्हें डांटने लगते हैं।
हालांकि यहां भी हमें कही भी मोदी-मोदी के नारे सुनाई नहीं दिए। हालांकि इस सर्च के दौरान हमारी टीम को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा का एक वीडियो मिला, जिसमें लोग मोदी-मोदी के नारे चिल्ला रहे थे। खास बात यह है कि वायरल वीडियो और इस वीडियो में हूबहू मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे।
इससे यह साफ हो जाता है कि मल्लिकार्जुन खरगे की वीडियो में मोदी-मोदी के नारे अशोक गहलोत की वीडियो से ही लिए गए हैं।
साथ ही टूडे समाचार की पड़ताल से ये साफ हो गया है कि मल्लिकार्जुन का ये वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसमें मोदी-मोदी के नारों वाला ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।