MH: बिल्डिंग में लगी भीषण आग 7 लोगों की हुई मौत, गहरी नींद में सो रहा था परिवार

Avatar

By Ashraf Ansari

Published on:

महाराष्ट्र में एक बिल्डिंग में अचानक से भीषण आग लग गई और आग की चपेट में आने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी जब दमकल की टीम को मिली तो दमकल की टीम पहुंची जहां काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गहरी नींद में सो रहा था परिवार

महाराष्ट्र में एक परिवार की गहरी नींद में सोने के बाद आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। बताते चलें कि संभाजीनगर इलाके के छावनी का है। यहां तीन मंजिला इमारत में एक परिवार रहा करता था। रात के समय परिवार गहरी नींद में सो गया फिर अचानक से बिल्डिंग में आग लग गई। गहरी नींद में सोए परिवार को पता ही नहीं चला कि बिल्डिंग में आग लग गई और उसके पास एक के बाद एक 7 लोग आग की चपेट में आ गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मरने वालों में महिलाएं बच्चे शामिल

संभाजीनगर इलाके के छावनी में बिल्डिंग में लगी आग के मामले में पता चला कि यहां ग्राउंड फ्लोर पर एक कपड़े का गोदाम था जिसमें पहले आग लगी और जिसके बाद आग बढ़ती चली गई। आग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना में जान गवाने वाले लोगों में तीन महिलाएं दो बच्चे और दो पुरुष शामिल है। इस हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है की बिल्डिंग में आग लगने के मामले में दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी गई थी टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था लेकिन जब मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तो उनकी हालत बेहद खराब थी उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Avatar

अशरफ अंसारी ने पत्रकारिता जगत में चैनल वन न्यूज़ से शुरुआत की। न्यूज़ वर्ल्ड, नेटवर्क 10 न्यूज़, सूर्या समाचार, के साथ-काम किया। फिर कंटेंट राइटर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से की। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। इसी के साथ-साथ बाकी के न्यूज़ एजेंसी में भी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया।