Tata Curvv के आने से पहले MG की इस इलेक्ट्रिक कार ने बांंधा समा, 480km की रेंज और बेहतरीन फीचर्स भी, कीमत सिर्फ…

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के बाद अब सभी कंपनियों ने पेट्रोल डीजल गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर लिया है। ग्राहकों की इस डिमांड को देखते हुए Tata भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की प्लानिंग में है। हालांकि इससे पहले ही इलेक्ट्रिक मार्केट में MG यानी Morris Garages की इस कार ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं – MG ZS EV की, जिसमें लुक से लेकर फीचर्स तक ऐसे दिए गए हैं कि इस कार को खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी लाइन लगी पड़ी है। इसके साथ ही इस कार में काफी धांसू रेंज भी देखने को मिल जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं MG ZS EV के फीचर्स और कीमत के बारे में –

MG ZS EV में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

आपको बता दें कि MG ZS EV में नेक्सट जेनरेशन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सुविधाजनक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ अपने सेग्मेंट में पहली बार ड्यूल पेन पैनोरमिक स्काईरूफ, डिजिटल ब्लूटूथ की (चाबी), रियर ड्राइव असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आई-स्मार्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

वहीं इसके साथ ही इस कार में आपको डिजिटल क्लस्टर में 17.78 सेमी (7.0 इंच) की एलसीडी स्क्रीन, 10.1-इंच की एचडी टचस्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और 5 यूएसबी पोर्ट भी देखने को मिल जाते हैं।

MG ZS EV के बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

बता दें कि MG ZS EV के सुरक्षा फीचर्स ने ही ग्राहकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। इस कार में आपको सुरक्षा के तौर पर 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरे और हिल डीसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलटी कंट्रोल (ईएससी) के साथ ड्राइव असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टशन फीचर (बीएसडी), लेन चेंज असिस्ट और साथ ही रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

MG ZS EV की पावरफुल बैटरी और मोटर

MG ZS EV में 52.6kwh की सॉलिंड मजबूती वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार को सिंगल चार्ज में 486 किलोमीटर की रेंज कवर करने में सक्षम बनाता है। वहीं इसमें अतिरिक्त पावर के लुए काफी मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो इस कार को 196.6bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करके देता है।

महज 57 मिनट में 80% चार्ज होगी MG ZS EV

बता दें कि MG ZS EV में 50kw का डीसी फास्ट चार्जर भी कंपनी द्वारा दिया गया है, जो इस कार को महज 57 मिनट में 80% तक चार्ज कर देता है।

MG ZS EV की कीमत

कीमत की बात करें तो MG ZS EV फिलहाल भारतीय मार्केट में ₹18.6 लाख की एक्सशोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.